भिवंडी के जीलानी बिल्डिंग हादसे में सरकार व मनपा प्रशासन करें आर्थिक मदद - परवेज़ खान ( PK)

भिवंडी।। भिवंडी शहर में 20 सितम्बर रविवार की काली रात शहर को झकझोर कर रख दिया है।21 सितम्बर सोमवार के तड़के लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर पटेल नगर स्थित जीलानी बिल्डिंग ताश के पत्ते के समान भरभराकर गिर पड़ी.जिसमें जिसमें दबकर 38 लोगों की जान चली गयी. तथा 25 लोग घायल हो गये।कईयों का परिवार पूरी तरह से मौत के काल में समा गया.इसके साथ - साथ किसी के परिवार के एक,किसी के दो तथा किसी के तीन - तीन लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। जिसके कारण पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है।
       
भिवंडी शहर के वरिष्ठ समाजसेवक व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता परवेज़ खान (PK) ने सरकार व मनपा प्रशासन से मांग किया है कि राज्य में सबसे बडा हादस भिवंडी में हुआ है। 72 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भिवंडी मनपा कर्मचारी, अग्निशमन विभाग, NDRF व TDRF के जवानों सहित स्थानीय युवाओं की मदद के से 25 लोगों को इस मलबे से बाहर निकालने के साथ - साथ 38 लोगों का शव बरामद किया है। सरकार तथा मनपा प्रशासन इन हादसे में पीड़ित व्यक्तियों को राहत तथा मदद कर उनके पुनवर्सन की व्यवस्था करना चाहिए। इसके साथ -साथ इस हादसे से घायल व्यक्तियों का इलाज भी मनपा प्रशासन को करने की मांग किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट