खड़ी टैम्पो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के अंजूर फाटा परिसर में बड़े स्तर पर वेयर हाउस व गोदामें है. इन गोदामों में प्रतिदिन लाखों ट्रक, टेम्पों माल भरकर ले जाने अथवा गोदामों में रखने के लिए दूर दराज कंपनियाँ से आते है। इन ट्रको व टेम्पों की बैटरियां चोरी करना अथवा टेम्पों चोरी करने की अनेक शिकायतें नारपोली पुलिस को मिल रही थी.जिस पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस कार्यरत थी.नारपोली पुलिस ठाणे में दर्ज गु.र.नं 419/ 20, भादंवि 379,34 की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने पुर्व में रहनाल के चरनीपाडा निवासी विकी गौतम गायकवाड़ (21) व उल्हासनगर के सिद्धार्थ नगर झोपडपट्टी निवासी अमोल श्रीमल ससाणे (21) को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया 5,15,400 रुपये कीमत के टेम्पों व बैटरी बरामद किया था.वही पर इस गुनाह में शामिल एक और शातिर व्यक्ति फरार चल रहा था.23 सितम्बर 2020 को इस गुनाह में शामिल शातिर चरनीपाडा निवासी निलेश मछिन्द्र मोरे (25) को गश्त कर रही पुलिस ने मराठा पंजाब होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट