सभी विकास खण्डों में शिविर लगाकर किया जायेगा श्रमिकों का पंजीकरण
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 25, 2020
- 276 views
अयोध्या ।। श्रमिकों के पंजीकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय शिविर लगाया जाएगा। उपायुक्त मनरेगा से समन्वय बनाकर कैंप लगाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने श्रम विभाग को दिए हैं। वह श्रम विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक कर रहे थे। सीडीओ ने कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों के पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए आठ अक्टूबर तक की मोहलत दी है।
सीडीओ ने कहाकि जो श्रमिक पहले से पंजीकृत हैं, उनका अंशदान जमा कर दें, जिससे श्रमिक हित में संचालित योजनाओं से संतृप्त करने में दिक्कत न हो। पंजीकरण में कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत शारीरिक दूरी का अनुपालन भी होना जरूरी बताया।
बैठक में डीआरडीए के पीडी कमलेश कुमार सोनी, उपायुक्त श्रम अनुराग मिश्र, सहायक श्रमायुक्त आनंद कुमार सिंह के अलावा पीडब्ल्यूडी, आरईडी, जिला पंचायत आदि के अधिकारी शामिल हुए।
रिपोर्टर