संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में तैरता मिला विवाहिता का शव

अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्ड़ासा क्षेत्र के गड़ौली गांव में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में विवाहिता का शव तैरता मिलने के बाद हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गड़ौली गांव के उत्तर दिशा में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने तालाब में विवाहिता श्रद्धा (35) पत्नी रामदत्त का शव तैरता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना उनके पति रामदत्त को दी। विवाहिता के पति रामदत्त ने पुलिस को दी गई लिखित सूचना में कहा गया है कि वह मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे जब रात में लौटकर घर आए थे तो पत्नी नहीं थी पत्नी के खेत की रखवाली करने जाने की बात सोच कर वह भोजन करने के बाद फिर से मछली पकड़ने चले गए थे। विवाहिता का मैका थाना क्षेत्र के ही सिड़ सिड़ गांव में है। मृतका के दो बेटे है एक दस वर्ष का तथा दूसरा बारह वर्ष का है।

खण्ड़ासा चौकी इंचार्ज अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट