
भिवंडी में १४ साल की नाबालिक संग बलात्कार , पानी के वर्तन में डुबाकर की हत्या ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 25, 2018
- 599 views
भिवंडी तालुका के माणकोणी गाँव की १४ साल की लड़की के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई ,वारदात को आरोपी नाबालिक के घर में घुसकर अंजाम दिया गया , बलात्कार के बाद आरोपी ने लड़की के सिर को पानी से भरे वर्तन में डुबों कर मार डाला ।
आरोपी ने ऐसे अंजाम दी वारदात
पुलिस से मामले को जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारे की पहचान कर लिया गया है पड़ोस का रहने वाला नंदकुमार दुधावले को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना भिवंडी के माणकोणी गाँव की है ,नाबालिक की हत्या शाम करीब ५ बजे हुई है ,घटना के वक्त नाबालिक लड़की घर में अकेली थी , नारपोली पुलिस के पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव ने बताया कि नाबालिक लड़की को घर में अकेला देखकर आरोपी नंदकुमार दुधवाले अंदर घुस गया जिसके बात युवक ने लड़की साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी । मृतका नाबालिक का छोटा भाई जब स्कुल से घर लौटा तो उसने घर का दरवाजा खुला देखा , घर के अंदर घुसते ही जमीन पर पडा बहन का शव देख उसने शोर मचाया । बच्चे की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे, लड़की की हालात देखते ही नारपोली पुलिस व उसके परिजनों को सुचना दी गई । पुलिस के तत्काल माणकोणी पहुंच कर नाबालिक लड़की को इलाज के उप जिला अस्पताल भिवंडी भेज दिया जहाँ डाँक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया । जहाँ डाँक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसीसी धारा ३०२,३७६(डी)(अ),४५२,और पाँक्सो ३,४,७ के तहत मामला दर्ज कर लिया है
माता पिता करते हैं मजदूरी
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नाबालिक बच्ची अपने माँ बाप और बडी बहन व भाई के साथ नारपोली पुलिस स्टेशन के क्षेत्र माणकोणी गाँव में रहती थी उसके माता पिता मजदूरी पर काम करते है। लड़की का स्कूल भी माणकोणी गाँव में था। रोज की तरह उसके माँ बाप काम पर चले गये हुऐ थें। स्कुल से लौटने के बाद शाम के वक्त बच्ची अकेली थी ।आंशका है कि इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्यारे ने नाबालिक का सिर को पानी में से भरे टब में डुबो दिया था जिसके कारण ही उसकी मौत हुई है ।और डाँक्टरों की टीम ने नाबालिक लड़की से बलात्कार की घटना की पुष्टि की है
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश जाधव ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तुंरत जांच शुरु कर दी वही पर भिवंडी शहर पुलिस उपायुक्त आंकित गोयल ने लव लश्कर के साथ घटना स्थल का दौरा किया । पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माणकोणी गाँव का रहने वाला नंदकुमार दुधवाले ने नाबालिक के साथ बलात्कार कर हत्या किया की है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मा• न्यायालय ठाणे के समक्ष हाजिर किया जहाँ मा• न्यायाधीश ने आरोपी को २९ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया ।
रिपोर्टर