
भिवंडी शहर कोरोना अपडेट: 02 दिन में 109 नये मरीज़.04 मरीज़ों की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2020
- 782 views
भिवंडी शहर कोरोना अपडेट:
◼02 दिन में 109 नये संक्रमित मरीज़
◼ 04 संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु
◼ 90 संक्रमितों मरीज़ ठीक
◼ 5128 कुल संक्रमितों की संख्या
◼ 102 दिन हुआ डार्लिंग रेट
भिवंडी।। शहर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। किन्तु आश्चर्य की बात है कोरोना वायरस के वृद्धि रोकने तथा उपाय योजना करने के लिए कोरोना काल के दरम्यान डाॅ. पंकज आशिया (IAS) को भिवंडी मनपा आयुक्त पद का कार्यभार शासन ने सौंपा। शुरुआती दौर में मनपा आयुक्त डाॅ.आशिया ने तमाम ताम झाम फैलाकर मनपा कर्मचारियों /अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कोरोना ड्यूटी पे लगा दिया था। लगभग 04 महीने तक मनपा प्रशासन के सभी विभागों से अधिकारी/ कर्मचारी नदारद रहे. शहर का विकास कार्य पूरी तरह ठप रहा। इसके साथ ही मनपा प्रशासन के राजस्व की वसूली भी शुन्य के बराबर रही।
शहर में एंबुलेंस, अस्पताल, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते हुए मनपा कर्मचारी देखे जा रहे थे.किंतु सरकार द्वारा अनलाॅक डाउन घोषणा के बाद मनपा प्रशासन कोरोना वायरस उपाय योजना में पूरी तरह कुंभकरणी नींद में सो गयी है। जिसके कारण शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है। वही पर मृत्यु के संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही मरीज़ उपचार के दरम्यान ठीक भी होने के कारण उन्हों अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा रहा है।
01 अक्टूबर 2020
66 नयें संक्रमित मरीज़
5085 कुल संक्रमित मरीज़
48 संक्रमित मरीज़ आज डिस्चार्ज
4471 कुल संक्रमित मरीज़ उपचार के दरम्यान ठीक हुए।
02 मरीज़ों की आज मृत्यु
310 कुल संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु।
304 कुल संक्रमित मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में शूरू।
02 अक्टूबर 2020
43 नयें संक्रमित मरीज़
5128 कुल संक्रमित मरीज़
42 संक्रमित मरीज़ आज डिस्चार्ज
4513 कुल संक्रमित मरीज़ उपचार के दरम्यान ठीक हुए।
02 मरीज़ों की आज मृत्यु
312 कुल संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु।
303 कुल संक्रमित मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में शूर
102 दिन हुआ डबलिंग रेट।
रिपोर्टर