
भिवंडी के समदनगर से मोबाइल चोर गिरफ्तार.11 मोबाइल फोन बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2020
- 779 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन के अंर्तगत दर्ज गुनाह क्रमांक 185/ 2020 भादंवि के कलम 457,380 जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को समदनगर से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है तथा उसके पास से एक मोबाइल जो भोईवाडा पुलिस परिक्षेत्र से चोरी किया था। बरामद करते हुए और 10 मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत भादंवि के कलम 457,380 प्रमाणे दर्ज गुनाह की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे थे। जिसमें समद नगर निवासी मोहम्मद वसीम ऊर्फ काळ्या नईम मोमीन (23) को गिरफ्तार किया उसके पास चोरी किया गया एक मोबाइल के साथ अन्य 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। भोईवाडा पुलिस ने 1,16,000 रुपये के मद्देमाल जब्त कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर