पंचानवे बटालियन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में धीरेंद्र महिला महाविद्यालय ने किया वृक्षारोपण

 वाराणसी ।। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती  अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं  सृजन सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे धीरेंद्र महिला महाविद्यालय, कर्मजीतपुर के प्रांगण में  वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह एवं श्री रविंद्र जयसवाल (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार)  ने कुल 251पौधे लगवाए जिसमें   जिसमें शीशम जामुन अर्जुन गुलमोहर पंछीआना आदि थे आदि थे । इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतू धीरेंद्र महिला महाविद्यालय एवं आसपास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया  एवं लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता    सौरभ श्रीवास्तव भाजपा कैंट विधायक वाराणसीने की । इस अवसर पर  केंद्रीय रिजर्व पुलिस के उप कमांडेंट महेंद्र मिश्रा  व जवान तथा  महाविद्यालय के अध्यापक व आसपास के इलाके के लोग  उपस्थित थे। श्री रविंद्र जयसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार ) ने इस अवसर पर श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा अनिल सिंह (अध्यक्ष सृजन सामाजिक न्यास) के संयुक्त प्रयास की सराहना की तथा उन्होंने उनके कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ  ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया तथा उसको बचाने की अपील की साथ ही यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में  जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं । सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी को पौधरोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

"डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम इंटरनैशनल पर्यावरण अवार्ड"जो इस साल 2020 में वाराणसी के अनिल कुमार सिंह जी को प्राप्त हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट