सामाजिक कार्यकर्ता के भेष में अब्दुल हक अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार व अधिवक्ता की करना चाहता था हत्या

सुल्तानपुर(कादीपुर) । अपने को सामाजिक कार्यकर्ता बता अब्दुल हक समाज में गलत खेल खेलता था जिसकी पोल खोलने पर वह अजीम खान का दुश्मन बन बैठा व अपने साथियों के साथ मिलकर एक महीने पूर्व वह मेरे घर पहुंच गया व मुझे जान से मारने का प्रयास किया पर गांव वालों की जागरूकता से मैं बच गया और वे सब उल्टे पांव फरार हो गए इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को भी दी गयी थी व मौके पर पुलिस पहुंची पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे उनसे हौसले बढ़ गए।

    ताजी घटना में फिर से वही अब्दुल हक व उनके साथी मेरा व एक अधिवक्ता का अपहरण कर जान से मारने की फिराक में था पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते हम सब सुरक्षित बच गए जिसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों का शुक्रगुजार हैं।  पत्रकार के अलावा एक अधिवक्ता को भी निशाना बनाना उन्हें मंहगा  पड़ गया। मामला जो मेरे मीडिया बंधुओं द्वारा प्रकाशित किया गया कि 25 लाख अथवा 28 लाख  का लेन देन है बिना किसी बयान या जानकारी के बड़ी धनराशि के लेनदेन का मामला प्रकाश में लाया गया जो ठीक नहीं था मामला लेनदेन से भी जुड़ा रहा जिसके चलते  मेरे साथी रहे प्रभाकर मौर्या अब्दुल हक से मिल गए और ऐसी घृणित वारदात कर बैठे जिसको मैंने सोचा तक नहीं था ।मेरे व साथी प्रभाकर मौर्या  के बीच 7 लाख रुपये का लेन-देन था जो कि मुझसे प्रभाकर मौर्या के बीच लिखा पढ़ी में था। और वह मेरा पैसा नहीं देना चाहता था। जिसकी वजह से मेरे और उसके बीच कहां सुनी भी हुई थी।

      उसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले अब्दुल हक ने विदेश से कई डेड बॉडी मंगवाने का स्वांग रचने लगे बाडी  में सहायता के रूप में विदेश से कुछ धन आता था जिसका उपयोग वे स्वयं करने लगे सामाजिक कार्यकर्ता के मेल आईडी अथवा उनके ही माध्यम से बॉडी आती थी लेकिन सहायता राशि खुद के इस्तेमाल में प्रयोग करते थे और सारा पैसा उनकी जेब में जाने लगा  जिसकी खबर मुझ पीड़ित पत्रकार को मिला पीड़ित पत्रकार इसकी जानकारी किया तो मामला सही निकला और अब्दुल हक को मेरे द्वारा  जानकारी करना ना गवार गुजरा तब से वह मेरे पीछे पड़ गया व मेरी हत्या करने पर आमादा हो गया। और मेरी हत्या करना भी चाह रहा था। मेरे और प्रभाकर मौर्या के बीच लिखा पड़ी की कॉपी मौजूद है जो आपके समक्ष कर रहा हूँ।जिससे मेरे मीडिया साथियों को सही बात की जानकारी हो सके और सही घटना को मीडिया में प्रकाशित कर सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट