भिवंडी शहर एम.आईएम अध्यक्ष खालिद गुडडू पर पांचवा मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के पूर्व नगरसेवक व स्थायी सभापति तथा वर्तमान भिवंडी शहर एमआई अध्यक्ष खालिद गुड्डू पर लगातार पांचवां मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि इसके पहले शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत हफ्ता वसूली, धन उगाही जैसे दो दो मामले दर्ज हुए है, इसी प्रकार शांतिनगर पुलिस स्टेशन में भी हफ्ता वसूली व धन उगाही के दो अन्य मामले में इन्हें सह आरोपी बनाया गया है.वहीं पर आज शहर पुलिस स्टेशन ने पीड़ित महिला की शिकायत पर खालिद गुडडू के खिलाफ भादंवि के कलम 376, 354, 384 के तहत एक नया मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गायत्रीनगर निवासी पीड़ित महिला का पति जेल में बंद होने के कारण मदद मांगने के लिए खालिद गुड्डू के पास दिसम्बर 2016 व 2017 के दरमियान गई थी.जिसका खालिद गुड्डू ने फायदा उठाते हुए स्टार होटल धामणकर नाका के पहिला मंजिला में बनी ऑफिस तथा समद नगर ऑफिस में दो बार उसके साथ शारीरिक अत्याचार किया। इसके साथ ही जेल में बंद पति को छुड़ाने के लिए 60,000 रुपये की मांग किया.पीड़ित महिला ने पति को छुड़ाने के लिए 60,000 रुपये दिये। महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने भादंवि के कलम 376, 354,384 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक किरण कवाडी कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट