भिवंडी शहर एम.आईएम अध्यक्ष पर पांचवां खंडनी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर जिला एम एमआई अध्यक्ष खालिद गुड्डू पर एक और खंडनी के प्रकरण में शामिल होने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाते हुए निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज करवाया है। बतादें कि इसके पूर्व खालिद गुडडू को शांतिनगर पुलिस स्टेशन में 02 तथा शहर पुलिस स्टेशन में 02 खंडनी के मामले में आरोपी व सह आरोपी बनाया गया है वही पर शहर पुलिस ने एक महिला के शिकायत पर बलात्कार का भी मामला दर्ज करवाया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवचित पाडा निवासी बांधकाम व्यवसायी कलीम अहमद मोहम्मद मोबिन (36) ने चौथा निजामपुरा के सर्वे नंबर 47 सिटी सर्वे पर इमारत बनाया था.इस इमारत को अवैध बताकर अब्दुल्ला अब्दुल लतीफ सय्यद उर्फ कामरान निवासी निजामपुरा 04‌वां चौथा ने मनपा प्रशासन के खिलाफ वर्ष 2018 एप्रिल,जून के दरमियान उच्च न्यायालय मुंबई में रिट पिटीशन क्रमांक 4164 /18 दाखिल किया था.जिसके कारण इमारत तोड़ दिये जाने के भय दिखाकर बिल्डर से 10 लाख रुपये की मांग किया गया तथा हमीद शेख व खालिद गुडडू के कार्यालय में आपसी समझौता करते हुए शिकायत कर्ता कलीम मोबिन ने 5 लाख रुपये खंडनी दिये. शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत करने पर निजामपुरा पुलिस ने अब्दुल्ला अब्दुल लतीफ सय्यद उर्फ कामरान सहित हमीद शेख व खालिद गुडडू के खिलाफ भादंवि के कलम 384,385 व 386 , 34 प्रमाणे मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक डी.डी.मारणे कर रहे हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट