सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 07, 2020
- 311 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। अमानीगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत ढोंली आसकरन गांव निवासी रमेश कुमार ने जिला अधिकारी अयोध्या व उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत में बन रहे सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण में अनियमितता किए जाने का आरोप लगाया है।
रमेश कुमार ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और और निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप मसाले का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है शिकायतकर्ता ने निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर