दलित भाईयों को बाधा राखी

खुटहन (जौनपुर)।अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य श्री मती अनीता सिद्धार्थ ने नगर के चकप्यारअली में दलित भाइयों के आवास पर जाकर भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के पर्व को मनाया। सभी भाइयों और उनके परिवारजनों से मिले अपार स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद से हृदय अत्यधिक अभिभूत है।उनके इस अंदाज़ को लेकर दलितों में एक अजीब सा उत्साह दिखा इस अवसर पर संगीता अग्रवाल, सुभाष सोनकर, बंशराज, सेफलाल, विमलेश,बिपिन, नीरज,रत्तीलाल,किरण देवी, कान्ति देवी आदि लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट