पत्रकार को मातृ शोक

खुटहन ( जौनपुर) । दौलतपुर गांव निवासी व मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकान्त दूबे की माता श्रीमती सूर्या देवी (75) पत्नी राम बली का शुक्रवार की रात मुंबई मे लंबी बीमारी से निधन हो गया। वे वर्षो से बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार वहां किए जाने के बाद परिजन तेरही कर्म को गांव के लिए प्रस्थान कर दिए है। उनके निधन से जहाँ गाँव मे शोक ब्याप्त है। वही स्थानीय पत्रकारो ने संजीव सिंह की अध्यक्षता मे शीत गृह पर शोक सभा और  दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा के मोक्ष की कामना की गई। इस मौके पर बृजेश उपाध्याय संगम पाण्डेय गोकर्ण पाण्डेय सुधाकर प्रसाद शर्मा राजेश पत्रकार के. डी.विश्वकर्मा,मनीष दूबे, अश्वनी उपाध्याय आदि ने शोक जताया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट