बरसात से खेतासराय के बड़ी शाही ईदगाह की बाउंड्री वाल गिरी

खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय कस्बा स्थित पानी टंकी के समीप खेतासराय की बड़ी शाही ईदगाह की बाउंड्रीवाल बीति रात भरभरा कर गिर गया। जबकि इसके पूर्व कई बार ईदगाह की बाउंड्रीवाल गिर चुका है। इसका मुख्य वजह पानी की समुचित निकासी न होना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित मुख्य मार्ग खेतासराय-खुटहन मुख्य पर स्थित पानी टंकी के समीप खेतासराय की बड़ी शाही ईदगाह की बाउंड्री वाल शनिवार की रात अचानक भरभरा कर बगल स्थित पोखरे में गिर गया। जिसमें बरसात से पोखरे में लबालब भरे पानी हुआ है।  हालांकि इसके पूर्व भी उक्त ईदगाह की बाउंड्री-वाल कई बार गिर चुकी है। लगातार हो रहे बारिश से बगल स्थित पोखरे में पानी ज्यादा हो जाने से ईदगाह की पश्चिम दिशा की लगभग 60 फुट तक बाउंड्री वाल की दीवार पानी मे गिर गया। ईदगाह के मोत्तवल्ली मुजफ्फर हुसैन उर्फ़ भोला ने बताया कि ने बरसात के पानी का समुचित निकासी न हो से पोखरे में पानी एकत्रित हो जाता है। जब पोखरे का पानी ओवर फ्लो होने लगता है तब ईदगाह की दीवार गिर जाती है। इसके पूर्व भी कई बार गिर चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट