मार्कंडेय महामुनी वाचनालय समिति को आदर्श संस्था 018 पुरस्कार से सम्मानित

भिवंडी शहर 

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष  शेट्टी द्वारा मार्कंडेय महामुनी वाचनालय समिति का 13 पूर्व स्थापित किया गया है जिसकी   भिवंडी मनपा द्वारा किया जाता हैै, सिरीपुरम तिरूपति की अध्यक्षता में भिवंडी शहर के सभी समाज के हितों के लिए कार्यरत है। इसी के उपलक्ष्य में भिवंडी तेलुगू मंच के अध्यक्ष श्रीनिवास सिरीमल्ले तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ संतोष शेट्टी के शुभहस्तों मार्कंडेय महामुनी वाचनालय के पदाधिकारियों को आदर्श संस्था 2018 द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर समाजसेवक व उद्योगपति येल्ले सागर, बालेसीनु, अड्डागडला दत्तू, मेरगू भास्कर, वड्डेपेल्ली लक्ष्मण, गेंटयार लक्ष्मण आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट