मनपा ने धड़क वसूली मोहिम में वसूल किया 20 लाख रुपये

भिवंडी।।  वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दरम्यान मनपा प्रशासन की तिजोरी खाली हो चुकी है जिसके कारण शहर के सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है। मनपा महापौर सौं.प्रतिभा विलास पाटिल व आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने कर दाताऒ को 100 प्रतिशत ब्याज माफी योजना लागूकर बकाया टेक्स भरने के लिए नागरिकों से आह्वान किया है.वही पर सभी भू- भाग क्षेत्रो में बकाया‌ टेक्स के टाप टेन की यादी बनाकर वसूली करने के लिए मुहिम मनपा अधिकारियों ने शुरू किया है। इसी क्रम में आज प्रभाग समिति क्रमांक 04 क्षेत्र अंर्तगत 02 बड़े बकाया दारों की संपत्ति सील किया.वही पर 06 संपत्ति धारकों से 19,91,561 रुपये वसूल किया गया है।

गौरतलब हो कि प्रभाग समिति क्रमांक 04 क्षेत्र अंर्तगत पुराना गौरीपाडा घर क्रमांक 361,367 बकाया टेक्स नहीं भरने के कारण मनपा प्रशासन ने सील कर दिया है.वही पर नारपोली -2 अंर्तगत घर क्रमांक 1177,1509, 1300, 1301,1356 व 1387 का बकाया रकम 19 लाख 91 हजार 561 रुपये धड़क वसूली मुहिम के तहत एक दिन के अंदर वसूल किया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त कर मारुती गायकवाड़, प्रीति गाडे सहायक आयुक्त प्रभाग समिति क्रमांक 04, बालाराम जाधव, गिरीश घोष्टेकर, श्रीमति सायरा अंसारी, संजय पुण्याथी व माणिक जाधव सहित भु- भाग लिपिक उपस्थित थे। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट