भिवंडी मनपा को ब्याज माफी में 01 अरब 13 करोड़ 02 लाख 89 हजार 669 रुपए का नुकसान। जिम्मेदार कौन ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2020
- 545 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर अंर्तगत संपत्ति टेक्स जहाँ कई खरबों रुपये बकाया है.वही पर 31 अक्टूबर तक ब्याज माफी योजना में मनपा प्रशासन को 01,13,02,89,669 रुपये का नुकसान होने वाला है.बतादें कि अगर सभी बकाया संपत्ति धारक मनपा प्रशासन को टेक्स 31 अक्टूबर तक भर देते है तो इतने बड़े आर्थिक नुकसान से मनपा प्रशासन को गुजरना पडेगा।
बतादें कि मनपा प्रशासन के सभी प्रभाग समितियों में टेक्स वसूल करने तथा बिल संबंधी शिकायतें दूर करने तथा नये टेक्स लागू करने व टेक्स चोरी का खुलासा करने के लिये भारी भरकम वसूली लिपिक, भू- भाग लिपिक,कर निरीक्षको की टीम तैनात किया गया है। किन्तु आश्चर्य की बात है उनकी जितनी पगार है उतना ही टेक्स वसूल करते है ?
इन कर्मचारियों को मार्गदर्शन करने तथा दिशानिर्देश जारी करने के लिए उपायुक्त मारुति गायकवाड़ के नेतृत्व में करमुल्यांकन विभाग की एक टीम मुख्यालय में बैठ कर सिर्फ पुठारी नेताओं के सरंक्षण में फिक्सिंग का खेल खेलती है। जिनका मुख्य काम नये संपत्ति धारकों से टेक्स लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करना तथा बराबर - बराबर हिस्सों में बंदरबाट करना होता है.यही नहीं अधिकारी भी लिपिक की भूमिका अदाकर सिर्फ कानों में कानों में बात करते देखे जा सकते है। मनपा मुख्यालय में वसूली के नाम सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह किया जाता रहा है। जिस पर अंकुश नहीं लगा तो मनपा प्रशासन को एक दिन दिवालिया होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
रिपोर्टर