![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//f638bf8d7afdef66372c4f5779f3022de8b891e4.jpg)
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 6900 लीटर गुड लाहन पकड़ाया,
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 22, 2020
- 525 views
राजगढ़ ।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन ने जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ श्री केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में विधान सभा उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मदन सिंह पंवार के नेतृत्व में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय ,संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.10.2020 को ब्यावरा वृत्त क्षेत्र में वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा भोर में सुठालिया क्षेत्र में कंजरों के अड्डों पर दबिश दी। दबिश के दौरान अवैध रूप से हाथ भट्टी मदिरा निर्माण की बड़ी-बड़ी कुल 3 भट्टियाँ जिनमें लोहे की टंकियाँ चालू हालात में मिली एवं प्लास्टिक की 11 बड़ी टंकियों एवं 2 ड्रमों में कुल 6900 लीटर गुड़ लाहन मिला। जिसमें से मौके पर ही सेम्पल लेकर शेष लाहन व भट्टियों को नष्ट भी किया गया। आबकारी बल को दूर से आता देख आरोपीगणों के मौके से फरार हो जाने से घटनास्थल पर किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी । आरोपीगणों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के कुल 3 प्रकरण कायम किये गये। मौके पर जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 4,14,000 /- है ।
रिपोर्टर