
बंद घर में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2020
- 432 views
भिवंडी।। शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत बंगालपुरा में एक महिला ने अपने पति के भाई व नंनदोई पर घर की दीवार को तोड़ कर रास्ता बनाने व चोरी करने की प्राथमिकता दर्ज करवाई है। शहर पुलिस ने दोनों आरोपी को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगालपुरा निवासी तहसीन शफीक अंसारी (38) अपने माँ व दादी से मिलने गयी थी.इसी दरम्यान उसके पति के भाई सगीर अहमद जहूर अहमद अंसारी (50) व नंनदोई सैफुल्ला मिर्झा नासीर हुसैन (29) ने मिलकर घर का दरवाजा तथा दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया तथा घर में रखे कपाट,कुलर,फ्रीज आदि लगभग 25 हजार रुपये कीमत के समान चारी कर लिया.जिसकी शिकायत तहसीन शफीक अंसारी ने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया. शहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457,380,34 प्रमाणे गुनाह दाखल कर गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डोके कर रहे है।
रिपोर्टर