
आँटो रिक्शा व मोटरसाइकिल की टक्कर. 02 जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2020
- 404 views
भिवंडी।। भिवंडी के गोवा टोल नाका के पास तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल सवार ने आँटो रिक्शा को टक्कर मार दी.जिसमें बैठे 02 प्रवासी जख्मी हुए हैं.कोन गाँव पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ गुनाह दाखल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण निवासी दिपाली विलास सांबले (20) अपने पति के आँटो रिक्सा क्रमांक MH-05,D.L 7950 से कल्याण जा रही थी.गोवे टोल नाका के पास तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक MH-05 DW 6011 के चालक ने टक्कर मार दी.जिसमें आँटो रिक्शा में बैठी दिपाली सांबले व उनकी ननद शालिनी रमेश घोडगे को मुक्कामार लगी तथा मामूली रुप से जख्मी हुई है। कोन गांव पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ भादंवि के कलम 279,337 सह मो.वा.कायदा कलम 184 प्रमाणे गुनाह दाखल कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस नाईक राठोड कर रहे है।
रिपोर्टर