अंबुज तिवारी राकांपा युवक जिला सचिव नियुक्त ।

  कल्याण डोम्बिवलि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवक अध्यक्ष श्री सुधीर वन्डार पाटिल ने अंबुज तिवारी को कल्याण डोम्बिवलि राकांपा युवक  का जिला सचिव नियुक्त किया है। पाटिल ने राकांपा के वरिष्ठ नेता व कल्याण कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापती श्री वन्डार पाटिल व राकांपा के वरिष्ठ प्रदेश नेता श्री पारसनाथ तिवारी व राकांपा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव किरन गोरख नाथ शिखरे की उपस्थीती में सामाजिक गतिविधियों से जुड़े टिटवाला निवासी अंबुज त्रीभुवन नाथ तिवारी को नियुक्ति पत्र दिया। अपनी नियुक्ति पर अंबुज तिवारी ने राकांपा को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का वादा किया।तिवारी नियुक्ति से उत्तरभारतीय समाज सहित टिटवाला आम्बिवलि,कल्याण के नौजवानों में उत्साह की लहर छा गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट