भिवंडी शहर राकांपा अध्यक्ष भगवान टावरे का फैसला असंवैधानिक --- जनरल सेक्रेटरी नसीम सिद्दीकी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2020
- 602 views
भिवंडी।। भिवंडी राकांपा में उपाध्यक्ष जावेद फारुकी, ईवाद नोमानी व हारुन खान को लेकर घमासान मचा हुआ है.पार्टी दो खेमे में पूरी तरह बंटी नजर आ रही है एक खेमा तीनों पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित करना चाहती है.वही दूसरा खेमा इन्हे पार्टी में बने रहने के लिए जी जान से वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है.पद व पार्टी ना होकर भिवंडी राकांपा जंग का मैदान बन चुका है।
भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे ने तीनों को एक साथ पार्टी के नियम कानून पालन नहीं करने के आरोप में पार्टी व पद से निष्कासित कर दिया था.जिसकी जानकारी उन्होंने पत्रकार परिषद लेकर पत्रकारों दी थी।
पार्टी से निष्कासित किये गये जावेद फारुकी, हारुन खान ने महाराष्ट्र प्रदेश जनरल सेक्रेटरी व भिवंडी निरीक्षक पूर्व मंत्री नसीम सिद्दीकी से मुलाकात कर निवेदन पत्र सौंपा तथा दो दिन से पार्टी में चल रहे खींचातानी व घमासान की जानकारी दी. जिसे गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी व भिवंडी निरीक्षक नसीम सिद्दीकी ने भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे द्वारा लिये गये फैसले पर रोक लगा दिया.इसके साथ ही एक इस सबंध में ब्यान देते हुए कहा कि अगर शहर जिला अध्यक्ष को किसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता से शिकायत है तो वह पार्टी के शिस्त पालन समिति में उस पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करें. इस समिति में पांच सदस्यों की एक टीम कार्य करती है जिसके अध्यक्ष पूर्व मंत्री दाडे गावकर जी है यह समिति दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर शिकायत सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जैन पाटिल को रिपोर्ट भेजती है उनके दिशानिर्देशानुसार उस पदाधिकारी या कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई किया जाता है भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे द्वारा लिये गये फैसला पूर्ण रुप से असंवैधानिक व गैर कानूनी बताकर रद्द कर दिया है इसके साथ ही तीनों पदाधिकारी अपने पद पर पूर्व के तरह बने रहेंगे।
रिपोर्टर