चोरों ने कई गुमटियों का ताला तोड़कर हजारों का सामान किया पार, थाने पर हुई शिकायत

हैदरगंज, अयोध्या ।। बीती रात अज्ञात चोरों ने रखौना चौराहे पर स्थित दो गुमटीओ का ताला तोड़कर हजारों का सामान पार कर दिया जिसकी शिकायत थाने पर हुई है।

बताते चलें कि हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रखौना चौराहे पर स्थित पचगांव गांव निवासी भूलई यादव की पान की गुमटी से अज्ञात चोरों ने पटरा उखाड़कर लगभग 4000 के बीड़ी गुटखा सिगरेट बिस्कुट सहित सामान पार कर दिया । वही बगल थोड़ी दूर पर स्थित दिलीप मिश्रा की गुमटी का कुंडी ताला तोड़कर हजार रुपए का सामान चोरों ने पार कर दिया । सुबह जानकारी होने पर इसकी सूचना दोनों पीड़ितों ने थाने पर शिकायती पत्र के माध्यम से किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट