भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 12,453.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2020
- 405 views
◾शहर क्षेत्र 06 व ग्रामीण परिक्षेत्र 08 कुल 14 नये मरीज आज
◾शहर 01 व ग्रामीण 01 कुल आज 02 मौत आज
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 26 अक्टूबर सोमवार,06 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 5832 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 01 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 332 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 19 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 5249 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 252 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 08 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 6621 पर पहुँचा। जिनमें आज 01 मरीज़ों की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 214 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 344 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 6063 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।
◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर में 06 तथा ग्रामीण परिसर में 08 कुल 14 नये मरीज़ आज मिले वही पर शहर 01 तथा ग्रामीण 01 कुल 02 मौत आज हुई है।
◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 12,453 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 11,312 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.545 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 596 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर