काँग्रेस प्रभारी अध्यक्ष रशीद ताहीर मोमीन के विरोध में नगरसेवक सहित पदाधिकारियो का इस्तीफा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2020
- 778 views
◾ वार्ड क्रमांक 09 (ब) की नगरसेविका फरजाना इस्माईल रंगरेज (मिर्ची) ने दिया कांग्रेस के पद व नगरसेविका पद से राजीनामा
भिवंडी।। काँग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिल्हाध्याक्ष पद पर लगभग 09 वर्षों से कार्यरत शोएब खान गुडडू को पदमुक्त कर प्रभारी शहर अध्यक्ष के रुप में रसीद ताहिर मोमिन को नियुक्ति किया गया है.जिसके कारण भिवंडी मनपा के कांग्रेसी नगरसेवक सहित पदाधिकारी नव नियुक्त प्रभारी शहर जिला अध्यक्ष रसीद ताहिर मोमिन के विरोध कर सामूहिक रुप से नगरसेवक पद व पार्टी पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा किया है।
बतादें कि भिवंडी शहर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के 47 नगरसेवक चुनाव में जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.जिसके कारण पहली बार पुर्ण बहुमत से कांग्रेस मे जावेद दलवी को महापौर बनाया था.परन्तु दूसरे पारी के दिसम्बर 2019 में हुए महापौर चुनाव दरम्यान 18 कांग्रेस नगरसेवकों द्वारा बगावत करने से कांग्रेस पार्टी ने महापौर बनाने से वंचित रह गयी थी.जिसका पूरी जिम्मेदारी भिवंडी शहर के वर्तमान अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू पर लगा था।
शोहेब खान गुडडू वर्ष 2011 व 12 के दरम्यान भिवंडी शहर अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे.अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होते ही शोहेब खान गुडडू ने पार्टी में निस्वार्थ भाव से काम करते हुए सदैव पार्टी विकास हेतु काम किया तथा भिवंडी शहर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी की सत्ता स्थापित किया.ऐसे व्यक्ति को पद से मुक्त कर घर बैठा देना उचित नहीं है तथा पार्टी के खिलाफ सदैव काम करने वाले पूर्व विधायक रसीद ताहिर मोमिन को पुनः प्रभारी अध्यक्ष बना दिया गया.यह गलत निर्णय पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा लिया गया है वही पर इस निर्णय से भिवंडी शहर काँग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस प्रकार का आरोप लगाते हुए वार्ड क्रमांक 09 (ब) की नगरसेविका फरजाना इस्माईल रंगरेज (मिर्ची) ने मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया को अपने नगरसेविका पद से राजीनामा पत्र सौंप दिया है.इसके साथ ही पुर्व विधायक रसीद ताहिर मोमिन के प्रभारी शहर अध्यक्ष की नियुक्ति पर विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्टी के सदस्यता से राजीनामा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात,महासचिव एच. के पाटिल व कार्याध्याक्ष मुफ्जर हुसैन को पत्र भेज दिया है वही पर प्रभारी शहर अध्यक्ष रसीद ताहिर मोमिन व पूर्व अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू को भी राजीनामा संबंधी पत्र से अवगत करवाया है. पत्रकार परिषद के दरम्यान स्थायी समिती सभापति व गटनेता हलीम अन्सारी ने कहा कि प्रभारी शहर अध्यक्ष के नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के नगरसेवकों सहित पदाधिकारियो में आक्रोश व्याप्त है मोमिन सदैव पार्टी विरोधी काम किये है.यही नहीं चुनाव के समय उम्मीदवारों के खिलाफ भी काम किया है.आगामी डेढ़ वर्ष में महानगर पालिका का चुनाव होने वाला है.जिसमें कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है अगर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी शहर अध्यक्ष रसीद ताहिर मोमिन के नियुक्ति पर विचार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी के 21 नगरसेवक सामूहिक रुप से राजीनामा देंगे. जिसके लिए सभी नगरसेवकों ने राजीनामा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है.इस प्रकार की घोषणा नगरसेवक फराज बहाउद्दीन ने किया है।
रिपोर्टर