भिवंडी में रेती माफियाओं के विरुद्ध महसूल विभाग ने की कार्रवाई ।

दो गिरफ्तार , पांच लोग फरार। 


भिवंडी शहर ।

रेती उत्खनन करने के लिए राज्य शासन द्वारा किसी प्रकार का कोई  परमीशन न लेते हुए दिवे अंजूर गावं क्षेत्र के खाडी पट्टट पर अवैध रूप से रेती माफिया सक्शन पंप व लोहे की बार्जज द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रेती उत्खनन करते हुए  पर्यावरण को हानि पहुंचाने की सूचना भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को मिली थी।


जिसके अनुसार इन्होंने अंजूर दिवे खाडी में अवैध सक्शन पंप के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मंडल अधिकारी चंद्रकांत राजपूत व अंजूर सजा तलाठी बुधाजी हिंदोला को दी थी।  जिसके अनूसार सोमवार रात को तलाठी बुधाजी हिंदोला ,नारपोली पुलिस स्टेशन के पुउनि.मंगेश बुराडे आदि महसूल व पुुलिस पथक ने  कार्रवाई करके इस कार्रवाई में १० लाख रुपये कीमत के २ लोहे का सक्शन पंप व ८ लाख रुपये कीमत के २ लोहेे के  बार्ज तथा २१ हजार ४०० रुपये कीमत की २ ब्रास रेती इस प्रकार कुल १८ लाख २१ हजार ४०० रुुपये का माल जब्त कर रेती माफिया दीपक राजाराम पाटिल निवासी .भरोडी व प्रफुल्ल कोली उर्फ पप्प्या निवासी . काल्हेर इन दोनों को  नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


जिसमें दीपक को मंगलवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने 31 अगस्त तक पुुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है तथा प्रफुल्ल को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा इस प्रकार की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश बुराडे ने दी है। उक्त छापामारी के समय अंधेरे का लाभ उठाकर  पाच रेती माफिया  फरार हो गए हैं।जिन्हें नारपोली पुलिस सक्रियता से तलाश कर रही है। उक्त रेती माफियाओं के विरुद्ध मोक्का अंतर्गत कार्रवई होने की आशंका महसूल विभाग ने की है,उक्त  कार्रवाई के कारण रेती माफियाओं में हडकंप मच गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट