डाॅ.सुनिल नागेश भालेराव को मिला सहायक आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज

भिवंडी।। भिवंडी मनपा मुख्यालय के कामगार कल्याण विभाग में कार्यरत कामगार कल्याण अधिकारी डाॅ. सुनिल नागेश भालेराव को उपायुक्त ‌(मुख्य) दीपक सांवत ने प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त पद की संपूर्ण जबाबदारी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। 

 बतादें कि डाॅ. सुनिल भालेराव पूर्व में विभिन्न प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी निभा चुके है.अपने कार्यकाल के दरम्यान अतिक्रमण करने तथा अवैध निर्माण धारकों पर अंकुश लगाने की कला इन्हे बखूबी आती है जिसे देखते हुए उपायुक्त दीपक सांवत ने प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त नुतन खाडे के रजा पर जाने के कारण इन्हे अतिरिक्त चार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके नियुक्ति होने से अवैध बांधकाम धारकों में हडकंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट