समाजवादी पार्टी भिवंडी की 14 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 28, 2018
- 478 views
अराफात शेख बने चैयरमेन।
भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आजमी के आदेशानुसार गत सप्ताह भिवंडी सपा जिलाध्यक्ष शाने रब खान की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। उक्त रिक्त पद की खानापूर्ति करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी की नव गठित कमेटी की घोषणा की गई है। जिसमें अराफात शेख चैयरमैन तथा अजय कुमार यादव सदस्य सहित जलीस अहमद आजमी, अब्दुल्लाह अंसारी, एस. पी. यादव, रियाज आजमी, जुबेर अहमद शेख, रिजवान अहमद मिस्टर, आफाक फारूकी, शाने रब खान, एजाज अहमद चाचा, आफताब शेख, अब्दुस्सलाम नोमानी, जाहिद अंसारी यह सभी 13 सदस्य हैं इस प्रकार कुल 14 सदस्यी कमेटी की घोषणा आज भिवंडी सपा मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त चैयरमैन अराफात शेख ने घोषणा की है। वहीं यह भी जानकारी दी है कि शहर की सभी समस्याओं का समाधान, जनहित तथा पार्टी की सभी गतिविधियों के संदर्भ में यही कमेटी रणनीति तैयार करेगी जो सभी के लिए मान्य होगा । तथा इसी कमेटी के निर्णय के अनुसार समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
रिपोर्टर