भिवंडी मनपा कर्मचारियों को देगी 9,000 हजार रुपये का अनुदान

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के महपौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने मनपा कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर 9 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा किया है जिसके कारण मनपा कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है.बतादें कि आज महापौर सभागृह हाल में एक विशेष बैठक आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारी संघटना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.इस बैठक के दौरान मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने कोरोना काल के दरम्यान मनपा कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यो पर आभार व्यक्त किया.इसके साथ- साथ आरोग्य विभाग सहित वैद्यकीय विभाग के कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया है.बैठक के दरम्यान मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया, उप महापौर इमरान वली मोहम्मद खान, विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे,सभागृह नेता विलास पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,उपायुक्त मुख्यालय डाॅ. दीपक सांवत, नगरसेवक अशोक भोसले, विकास निकम,मलिक नजीर मोमिन, मुख्य लेखा परीक्षक काशिनाथ तायडे,मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी किरण तायडे़ आदि अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट