
भिवंडी में बेकरी की दीवार गिरी. 70 मजदूरों की बची जान।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 30, 2020
- 591 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के दापोडा गांव, श्रीराम कॉम्पलेक्स में स्थित मोंजिनीस केक बनाने वाली बेकरी की दीवार शुक्रवार सुबह अचानक गिर गयी.रात पाली में काम करने वाले 70 मजदूर इस हादसे में बाल बाल बचे हुए है वही पर 03 मजदूर मामूली रुप से घायल होने जानकारी प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉम्पलेक्स में मोंजिनीस केक बनाने वाली कंपनी की तल अधिक दो मंजिला इमारत है इस इमारत में मोंजिनीस केक बनाया जाता है.जिसकी सप्लाई ठाणे ,कल्याण, भिवंडी आदि आस- पास शहरों में की जाती है वही पर इस बेकरी में लगभग 150 मजदूर काम करते है.शुक्रवार सुबह अचानक इमारत की दीवार भरभरा कर गिर गयी.स्थानिको का मानना है कि इमारत के पहले व दूसरे मंजिल पर अधिक भार होने के कारण दीवार गिरी है.इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.घटना की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस व भिवंडी मनपा के अग्निशमन विभाग पर कर्मचारी घटना स्थल पर पहुँच गये है किन्तु किसी प्रकार के बचाव कार्य नहीं होने के कारण बैरंग वापस आ गयी है।
रिपोर्टर