शादी के पहले पत्नी ने किया पति का क़त्ल, चाकलेट में दिया जहर।

पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज  


भिवंडी शहर के भोईरवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत आजमी नगर निवासी समरीन अली अंसारी (२०) व उसी क्षेत्र में रहने वाले अकरम समसुदीन अंसारी (२४) की शादी परिजनों द्वारा तय की गई थी। शादी तय होने के बाद समरीन‌ अंसारी व अकरम अंसारी के बीच मोबाइल पर प्रेमालाप शुरु हो‌‌गा था। सुत्रो द्वारा मिली जानकारी माने तो कुछ दिनों बाद ही समरीन अंसारी का दिल‌ अकरम से भर गया था  समरीन अंसारी ने कुछ दिनों पुर्व अकरम अंसारी को कहा था कि तुम मुझे पसंद नही हो , मै तुमसे शादी नहीं कर सकती । इस बात को लेकर अकरम परेशान रहने लगा। अकरम अंसारी द्वारा मान मनोर्वल किए जाने के बाद शातिर युवती समरीन अंसारी ने चार दिन बाद उससे फिल्मी स्टाइल में कहा था कि क्या तुम मुझे पाने के लिए अपनी‌ जान दे सकते हॊ । अकरम ने इस पर जबाब देते हुए कहा था कि मै तुम्हें पाने के लिए कुछ भी कर सकता हू । दोनो के बीच में मोबाइल पर वापस बात शुरू हो गया था , दोनो ने तय स्थान पर मिलने का मन बनाया और मिलें। शातिर युवती ने प्रेमभाव प्रकट करते हुए अकरम अंसारी को‌ खाने के लिए जहर में डुबाकर चाकलेट दिया । तत्पश्चात् दोनों अपने अपने घर चले गयें । घर वापस आने पर अकरम अंसारी की तबियत विगडते देखकर परिजनों ने  उसे उपचार के लिए स्वगीय काशी नाथ अस्पताल ले गये जहाँ चार दिन के उपचार के बाद अकरम अंसारी की मौत हो गयी । जिसकी शिकायत परिजनों‌ ने स्थानिक पुलिस स्टेशन भोईरवाडा में की । पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना के दिन अकरम अंसारी किसी स्थान पर समरीन अंसारी द्वारा बुलाऐ जाने पर मिलने के लिए गया था। जहां से वापस आने के बाद अचानक उसकी हालात बिगड़ गयी थी‌। हत्या के आशंका के मदेनजर भोईर वाडा पुलिस ने संदेह के आधार पर शातिर समरीन अंसारी को‌ हिरासत में ले लिया । पुलिस ने जब कड़ाई से समरीन‌ से पूछताछ किया तो‌ समरीन अंसारी ने अकरम को रास्ते से हटाने के लिए चाकलेट में जहर डालकर  दिया जाना कबूल कर लिया ।भोईर वाडा पुलिस ने शातिर समरीन अंसारी को‌ हिरासत में लेकर जेल भेज दिया,इस मामलें को ‌जांच पुलिस उप निरीक्षक संजय चौधरी कर रहे है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट