श्री जाटव की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

   

तलेन ।। जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या हाई स्कूल तलेन  संकुल प्राचार्य  रमेश चंद्र जाटव की सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह देकर पुष्पा मालाओं से स्टाफ सहित समस्त जन शिक्षक केंद्रों के शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कलाबाई जाटव भी उपस्थिति थी। साथ ही पूर्व मे  सेवानिवृत हुए शिक्षक, जगदीश यादव, नरेंद्र कुमार सक्सेना, रतन सिंह यादव, हेमंत कुमार नागर, आदि का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुश्री वीणा इक्का, एके पाटीदार, प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र भरद्वाज, सहित आदि लोगों ने उद्बोधन दिए एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आशीर्वचन इसअवसर पर सेवानिवृत्त श्री जाटव द्वारा पेड़ पौधे एवं उद्यान वाटिका के निर्माण मे सहयोग के लिए ₹10000 की राशि दी गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक क्रांति मोहन तिवारी , एवं आभार शिक्षक रतन सिंह परमार ने माना । इस अवसर पर सह भोज हुआ तथा   ढोल धमाकों एवं आतिशबाजी के साथ उनके निवास स्थान तक स्वागत के साथ छोड़ा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट