मड़हे में आग लगने से भैंस जली


जौनपुर सरारख्वाजा :- सरारख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत की घटना है राजबली गौतम  कि एक भैस गोशाला में बधी थी शाम को गोशाला में धुंआ करने के लिए आग जलाया गया था।और सभी लोग आग जला कर सोने के लिए चले गए ।धुंआ आग  की शक्ल में होकर तेजी से मड़हे में पकड़ लिया और पूरा मड़हा जलने लगा आधे से ज्यादा मड़हा जल चुका था कि रात में 3:00 बजे के करीब राजबली की आंख खुली तो देखा कि मड़हे में आग लग गई है।  राजबली गौतम जोर-जोर से चिल्लाने लगे जब तक पूरा परिवार उठता और आसपास के लोग जागकर पहुंचते हैं तो तब तक पूरा मड़हा व मड़हे में बधी भैस जलकर मर जाती है।दलित राजबली का लगभर60000की संपत्ति आग मे जलकर खाक हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट