बाहर सोए पिता-पुत्र की चिथड़े में मिली लाश
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 29, 2018
- 508 views
चौबेपुर । रात में पिता और पुत्र घर के बाहर सोए थे। उन्हें नहीं पता था कि वह अब कभी नहीं उठेंगे। सुबह जिस हालत में दोनों मिले हैं। जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रूह कांप गई। मामला बनारस का है। जहां एक व्यवासायी व उसके पुत्र की बीती रात हत्या कर दी गई। चौबेपुर थाना अंतर्गत मिल्कोपुर गांव मे मंगलवार देर रात खली चूनी व्यवसायी लालजी यादव (50) और उसके बेटे चंदन यादव (20) घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान उनकी चारपाई डेटोनेटर फ्यूज को तार के सहारे लगा कर ब्लास्ट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद तो हड़कंप मच गया।
जिसको पता चला घटनास्थल पर पहुंच गया। घटना मंगलवार रात एक बजे के बाद की बताई गई है। रात में लोगों ने समझा कि ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ है। इसलिए कोई मौके पर नहीं पहुंचा। बम इतनी मारक क्षमता का था पिता-पुत्र के सिर के चिथड़े 40 मीटर दूर तक उड़ गए।बताया जा है कि 10 बिस्वा जमीन पर कब्जे को लेकर रंजिश है। दोनों को 15 दिन पहले धमकी दी गई थी। लालजी यादव की बेटी को बच्चा पैदा हुआ है। इसलिए उसकी पत्नी और छोटा बेटा मुंबई गए हुए थे। सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह 10 थानों की फोर्स, क्राइम ब्रांच, एटीएस, डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ एसएसपी आनंद कुलकर्णी घटनास्थल पर पहुंचे। एडीजी जोन पीवी रामशास्त्री घटनास्थल पर पहुंचे थे। मामले में सीएम ने जानकारी ली है। इसके अलावा पीएमओ ने अपडेट मांगा है। पुलिस के अनुसार किसी एक्सपर्ट द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके लिए डेटोनेटर फ्यूज को दोनो के सिर के समीप रख कर तार से कनेक्ट कर बैटरी से सिर उड़ाया गया है। यह वही पद्धति है जैसे पत्थरों को तोड़ा जाता है।उधर, वारदात की जानकारी मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जाल्हूपुर-गोराकला मार्ग को जाम कर पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सपाइयों ने कहा पुलिस हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए।
रिपोर्टर