
घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ के आरोप में तीन के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Nov 09, 2020
- 336 views
बीकापुर, अयोध्या ।। घर में अकेली मौजूद युवती से छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 6 नवंबर शाम करीब 4 बजे परिवार के लोग खेत में धान की मड़ाई करने गए थे। घर में उनकी एक पुत्री अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी आरोपी युवक सरजू प्रसाद घर में घुस गया। तथा उनकी पुत्री को अकेली देखकर छेड़छाड़ शुरू कर दिया। और पुत्री द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला करके घायल कर दिया। इसी दौरान खेत में मौजूद उनकी छोटी पुत्री घर पर पानी लेने गई। और हल्ला गुहार मचाया, तभी आरोपी सरजू प्रसाद के अलावा उनके परिवार के सौरभ और गौतम भी पहुंच गए। एवं दोनों पुत्रियों को मारा पीटा तथा घर में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 354, 452, 323, 506 एवं 427 आईपीसी के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्टर