अन्तर जिला मोटर साइकिल चोरों का पर्दाफाश


06 लाख से अधिक कीमत की 20 चोरी की मोटर साइकिलें जप्त


राजगढ़, ब्यावरा  ।। जिले में मोटर साइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भा0पु0से0) के नेतृत्व में जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम द्वारा  वाहन चोरों पर नकेल कसने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस0आर0 दण्डोतिया के निर्देशन में एवं एस0डी0ओ0(पी0) ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) निरीक्षक श्री युवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम में उपनिरीक्षक जगदीश गोयल, सहायक उपनिरीक्षक एल एस भाटी, आरक्षक 50 रवि मौर्य, आरक्षक 940 योगेन्द्र सिंह राजपूत़, आरक्षक 209 बलवीर मीणा, आरक्षक 64 देवीलाल दांगी, महिला आरक्षक 239 कविता रघुवंशी, , आरक्षक 38 पिंकल वंशल व आरक्षक 791 परमेश्वर ने अरन्या चौकी गुना हाईवे रोड पर दिनांक 11.11.2020 को दिन करीब 02 बजे वाहन चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को अलग अलग मोटरसाईकिलों से आते रोककर चैक किया तो पुलिस को देखकर दोनों ने भागना चाहा जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम सुरेश उर्फ लल्लू कोली निवासी गुना व पवन तंवर पिता इन्दर तंवर, निवासी जिला झालावाड के होना बताये। दोनों संदेहियों के पास गाडियों के कागजात व ड्रायविंग लायसेंस नहीं पाये जाने पर वाहन हीरो एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की पाई जाने से चैचिस नं. MBLHA11EWDNK45653 व इंजन नं. HA11EFD9K47692 से सर्च करने पर उक्त वाहन कमल पिता जगन्नाथ निवासी अतरालिया तह. ब्यावरा जिला राजगढ के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पाई गई जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP39MF4383 पाया गया, सुरेश द्वारा भी अपने वाहन का कोई कागज नहीं बताने पर वाहन हीरो एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की पाई जाने से चैचिस चैचिस नं. MBLHAR056J9H02520 व इंजन नं. HA11EPJ9H01766 से सर्च करने पर उक्त वाहन विजय पिता केशरसिंह परिहार निवासी शिवधाम कालोनी पचोर के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP39MP0491 पाया गया । हिकमतअम्ली से पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त वाहन ब्यावरा एवं पचोर से चोरी करना बताया।

बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अन्य वाहन भी चोरी कर गुराडखेडा में खेत पर अलग अलग हिस्से में खेत में बने मक्का के पिंडाला में छिपाकर रखना बताया। मौके पर दोनो आरोपीगणों के वाहन चोरी के पाये जाने से विधिवत धारा 41(1-4)102 जाफौ एवं 379 भादवि के तहत जप्त किये जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर उपरोक्त दोनों से प्रथक प्रथक धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया जाकर एक प्रायवेट 407 वाहन किराये से लेकर हमराह आरोपियान के गुराडखेडा पहुंचे । मुताबिक मेमोरेण्डम के दोनों आरोपियों ने प्रथक प्रथक जगह से आरोपी के खेत में बने मक्का के पिंडालों को हटाकर कुल 9 वाहन जप्त किए गए जो निम्नानुसार हैं - 1. हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्लस जिसका चैचिस नं. MBLHA10EEAHH06293, इंजन नं. HA10EAAHH15577 हैं,  2. हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्लस जिसका चैचिस नं. 02D20C132, इंजन नं. 02D18M08692 हैं,  3. हीरो एचएफ डिलक्स जिसके चैचिस नं. MBLHA11EUD9H13788, इंजन नं. HA11EGD9H18112 हैं,  4. होण्ड़ा HET जिसका चैचिस नं. ME4JC715DHT012787 इंजन नं. JC71ET1020526 हैं,  5. हीरो होण्डा सी.डी. डाँन जिसका इंजन नं. 06E27E068800 है,  6. हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्लस जिसका चैचिस नं. 02B20F36520 इंजन नं. 02B1SE35235 हैं,  7. होण्डा सीबी शाईन बिना चैचिस व बिना इंजन नम्बर की,  8. हीरो एचएफ डिलक्स जिसका चैचिस नं. MBLHA11EUD9D20999, इंजन नं. HA11EGD9D23058 हैं, 9.हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर की है ।

वहीं आरोपी सुरेश द्वारा मक्का के पिंडारे से निकालकर अपने हिस्से की कुल 9 वाहन जप्त कराये जो निम्नानुसार हैं - 1. बजाज डिस्कवर जिसका चैचिस नं. MD2DSPAZZSPJ56200, इंजन नं. JBZWDB37665 है,  2. टीवीएस स्पोर्ट्स जिसका चैचिस नं. MD625MF52G1A70331,  इंजन नं. CF5AG1223841 है,  3. हीरो होण्डा पैशन प्रो जिसका चैचिस नं. MBLHA10EWCHC10970, इंजन नं. SA10EDCSC18858 हैं,  4. होण्डा सीबी शाईन जिसका चैचिस नं. ME4JC36IBD7322711, इंजन नं. JC36E77495351 हैं,  5. हीरो होण्डा पैशन प्रो जिसका चैचिस नं. MBLHA10EU8GB07751, इंजन नं. HA10ECBGB03826 हैं,  6. होण्डा शाईन जिसपर इंजन नं. JC65E70638231 लिखा है, 7. हीरो स्पेलेंडर प्रो जिसपर चैचिस नं. MBLHA10ASDHF32097, इंजन नं. HA10ELDHF50515 लिखा है,  8. हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्लस जिसपर चैचिस नं. MBLHA10EJ9HL, इंजन नं. HA10EA9HL80827 लिखा है,  9. यामा आर1 - 5 जिसपर चैचिस नं. ME11CK01CB2012015 लिखा है । दोनों आरोपीगणों से कुल 20 मोटर साइकिलें जप्त की है जिनकी कुल कीमत 6,40000 रूपये है। जो जिला राजगढ़ एवं सरहदी जिला गुना, शाजापुर, भोपाल, खण्डवा, आगर से चुराये गये हैं। आरोपियान से प्रथक प्रथक धारा 41(1-4), 102 जाफौ., 379 भादवि के अन्तर्गत जप्ती कर आरोपियों को गिरप्तार कर थाना लाये। दोनों आरोपियों के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/2020 धारा 41(1-4), 102 दं.प्र.सं. 379 भादवि के तहत कायम किया गया तथा दोनों आरोपीगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। 

दोनों आरोपीगणों से जिला राजगढ़ एवं सरहदी जिला गुना, शाजापुर, भोपाल, खण्डवा, आगर से अन्य चोरी गये वाहनों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज सिंह चैहान, उपनिरीक्षक जगदीश गोयल थाना सारंगपुर, सहायक उपनिरीक्षक एल0एस0 भाटी, आरक्षक 50 रवि मौर्य, आरक्षक 940 योगेन्द्र सिंह राजपूत़, आरक्षक 209 बलवीर मीणा, आरक्षक 64 देवीलाल दांगी, महिला आरक्षक 239 कविता रघुवंशी, आरक्षक 38 पिंकल वंशल व आरक्षक 791 परमेश्वर दास की मुख्य भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट