राज्य शासन ने २१५ गांव के लिए १२९ करोड रुपये की पेयजल योजना मंजूर

भिवंडी सहित ठाणे जिला के ग्रामीणों को पानी आपूर्ति के लिए  राज्य शासन ने २१५ गांव के लिए १२९ करोड रुपये की पेयजल योजना मंजूर


भिवंडी तालुुका सहित ठाणे जिला में पानी की    किल्लत की समस्या को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए इसके समाधान के लिए राज्य शासन राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना अंतर्गत ठाणे जिला के  २१५ गांव के लिए १४२ पानी आपूर्ति योजना मंजूर किया है। इसके लिए लगभग १२९ करोड़ रुपये की निधि राज्य शासन के पानी आपूर्ति मंत्रालय ने संशोधन किए जाने की जानकारी भाजपा के ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में दिया है। ठाणे जिला के समस्या ग्रस्त गावं में पानी आपूर्ति योजना मंजूर करने के लिए भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कपिल पाटिल,विधायक किसन कथोरे ,भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ने राज्य के पानी आपूर्ति व स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर निरंतर मांग कर रहे थे। जिसे पानी आपूर्ति मंत्री लोणीकर ने उक्त योजना को मंजूर करते हुए इसकी जानकारी पत्र द्वारा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे को दी थी, इस प्रकार की जानकारी पत्रकारों को दी।भिवंडी तालुुका के कोनगांव,निंबवली,खालिद,कवाड,भादाणे,गोवे,एकसाल,घोटगांव,अकलोली, गणेशपुरी,अंबाडी,शेलार,वज्रेश्वरी,सागांव,भरोडी,डुंगे,सोनाले,सावंदे,गोरसई,अनगांव,पिसे,मालोडी,कारिवली आदि विविध ५३ गांव तथा शहापूर तालुका के वांद्रे,खापरी ,कालभोंडे , दहागाव,वाशाला,आसनगाव ,वेहलोंडे ,शेई ,आंबिवली ,अंजूप ,कातकरीवाडी ,शिलोत्तर ,आंबर्जे ,तेलमपाडा ,भावेघर (इस प्रकार .५३ गावं ),इसी प्रकार मुरबाड में तुलई,उचले,देहरी,पाटगांव,पऱ्हे,सजल,साखरे,दुर्गापूर ,वाघवाडी ,बुरसुंगे ,शेलगांव ,शाई ,खापरी ,कामतपाडा ,नवजीवन गांव ,बांगरवाडी ,बनाचीवाडी ,खानिवरे,देवरालवाडी ,जुनी गेटवाडी ,तागवाडी ,बांधनपाडा ,भांगवाडी ,झाडघर ,केवारवाडी (इस प्रकार 60 गांव  ) तथा कल्याण में मानिवली,म्हारल,रुंदे,आंबिवली आदि सहित ९ गांव ,अंबरनाथ में कराव,दहिवली,अस्नोली,पोसरी,चारगाव,पिंपलोली ,नेवाली ,चिंचवली ,कासगांव ,पोसरी आदि सहित २० गांव इस प्रकार कुल  २१५ गावं में यह राष्ट्रीय पेयजल योजना के अनुसार काम किए जाने की जानकारी  जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ने दी है।उक्त योजना के लिए पूर्व ८ महीनों से पार्टी द्वारा पत्र व्यवहार किया जा रहा था। अंतत राज्यय शासन ने पानी आपूर्ति विभाग कोो ग्रामीण क्षेत्रों में  होने वाली पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए यह पानी योजना मंजुर कर नागरिकों को समस्या मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास किया है इस प्रकार की जाानकारी इन्हहोंने दी है । इसी के साथ ग्रामीण भाग के सर्वांगीण विकास जैसे मुख्य मुद्दे को ध्यान में रखते हुए  शासन ने सार्वजनिक रास्ते व उड्डाणपूल व स्वच्छता,आरोग्य, अस्पताल आदि जैसे उपक्रम को हाथ में लिया है। उक्त प्रकार की जानकारी दयानंद चोरघे ने दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट