पिपरी में किसान संवाद गोष्टी का कार्यक्रम संपन्न

संदीप सिंह रिपोर्टर

चंदौली ।। ब्लॉक बरहनी के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरी में किसान संवाद गोष्टी का कार्यक्रम बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पे वरिष्ठ किसान व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर हरेंद्र राय जी की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुई! जिसमें क्षेत्र के सम्मानित किसानों ने अपनी समस्याओं से एक दूसरे को अवगत कराया! जिसमें मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी जी रमेश राय जी अनिल तिवारी जी जिला मंत्री भाजपा परमानंद सिंह जी मंडल अध्यक्ष संतोष बिंद जी हरीश सिंह जय प्रकाश सिंह दरोगा राय जी कामेश्वर राय जी विनोद राय जी आलोक राय जी संजय उपाध्याय जी प्रदीप विश्वकर्मा जी अभिजीत सिंह व पवन सिंह समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट