नल जल योजना में धांधली का ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया आरोप।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर) ।। प्रखंड के ग्राम पंचायत खामिदौरा के वार्ड संख्या 5 एवं पंचायत के ग्राम ईसडी के वार्ड संख्या 12 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना में संवेदक संजय कुमार जयसवाल के द्वारा मानक के अनुरूप से कार्य नहीं करना और अपने मन से मनमानी ढंग से नल जल योजना कार्य किया गया है कांग्रेस के जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि उसी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में ग्रामीणों के द्वारा संवेदक प्राक्कलन अनुसार कार्य नहीं करने पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप । क्या कहते हैं ग्रामीण तेजू पासवान पिता स्व रामधारी पासवान रामदयाल पासवान पिता स्व दुबरी पासवान अन्य ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक मनमानी ढंग से कार्य कर रहा है जो वार्ड संख्या 12 में 290 फीट बोरवेल किया और मोटर डाला गया जो मात्र 80 फीट पर  मोटर सिंगल फेज का 3 एचपी का ही नल का जल दुर्गावती प्रखंड के जिस भी पंचायत में लगा हुआ है एक भी ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल का जल नहीं मिला बड़े पैमाने पर लूटने का संसाधन बना गया है वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मानिंद लोगों के मिलीभगत से यह घटिया कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर पूरे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है इस पर शासन प्रशासन के लोग जांच कराते हुए सही ढंग से कार्य कराया जाए नहीं तो बाद एवं विवश होकर ग्रामीण जन आंदोलन करने को तैयार है। इस संबंध में संवाददाता ने मोहनिया अनुमंडल की एसडीएम मैडम से बात किया तो उन्होंने कहा की नल जल योजनाओं का जांच करने के लिए दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को हम अभी बोल रही हूं की उसकी सत्यता से जांच कर दोषी पाए जाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने भी बोले की हम इसकी  जांच करते हैं और दोषी पाए जाने पर तुरंत हम कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट