कोईराजपुर गांव का हो रहा है दुदर्शा कभी नहीं आये कोई अधिकारी

सर्वेश यादव 

हरहुआ-विकास खण्ड के हरहुआ कोईराजपुर गांव रह गया शुना। बताया जाता हैं कि इस गांव में कभी को अधिकारी जाचं करने कभी नहीं आये। इस का दुदर्शा देख कर ही अन्दाजा लगा जा सकता हैं कि इस गांव मे कितनी तरक्की हुआ है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस गांव में कोई व्यवस्था नहीं हैं ना तो सडक़ नाहीं लाइट इस गांव के तो ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अपनी ही व्यवस्था में मस्त रहते हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि  ग्राम प्रधान कई बषोँ से खराब खडजे को दुस्त नहीं करा पा रहे हैं जहाँ हजारों लोगों को आने जाने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।

इस गांव में ग्राम प्रधान व जिला पंचायत के मिला भगत से बडा खेल चल रहा है जिसकी कोई जाचं पडताल होने पर ही पता चल सकता हैं । ग्रामीणों का आरोप यही है इस गांव में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर हो रही हैं धनउगही एक बार नहीं तीन तीन बार राशन कार्ड बनवाने के लिये पैसा दिऐ लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बनवा पाये ग्राम प्रधान। ठीक इस प्रकार से शौचालय में घपला बाजी का खेल चला। ग्राम प्रधान बोले ग्रामीणों से पहले आप सब शौचालय का निर्माण कर फोटो खिचवा कर हमें दे देना हम बैंक द्वारा चेक दे देगें। लेकिन आज तक किसी गरीबों को ग्राम प्रधान ने  चेक नही दिऐ। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास में भी घपले का खेल चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट