दो ठगवाजों द्वारा मनपा कर्मचारी से तीन लाख रुपये लुट कर फरार।

                                     भिवंडी शहर के पुराना जकात नाका स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के खाते से पैसा निकाल कर मोटरसाइकिल से घर जाते समय  दो ठगबाजों ने कहा कि आप का पैसा रास्ते पर गिरा है यह सुनते ही मनपा कर्मचारी का ध्यान भटकाया और ३ लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए यह घटना बुधवार को दोपहर के समय निजामपूरा परिसर राम भवन होटल के पास  हुदा हायस्कुल के सामने घटित हुुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वसंत लक्ष्मण सोनावणे (५० निवासी . कोंबडपाडा )नामक मनपा कर्मचाारी स्टेट बैंक के अपने खाते से पैसा निकालकर मोटरसाइकिल द्वारा घर जा रहे थे। उसी समय उनके पीछा करते हुए आए दोनों ठगबाजों ने हुदा हाईस्कूल के सामने रोक कर कहा कि तुम्हारा गिरा हुुआहै।यह सुनते ही सोनावणे ने मोटरसाइकिल रास्ते पर खडी कर पैसा उठाने के लिए गए जिसका लाभ उठाते हुए ठगबाजों ने मोटरसाइकिल की  डिग्गी तोडकर डिग्गी में रखे तीन लाख रुपये नकद ,पासबुक ,चेकबुक ,व पॅनकार्ड तथा मनपा संबंधित दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए हैं।इनकी शिकायत पर उक्त चोरी प्रकरण निजामपूरा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध  मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक वैशाली गुलवे कर रही हैं।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट