पूर्व सपा अध्यक्ष शाने रब खान पाटी छोड बसपा में हुए शामिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2018
- 527 views
भिवंडी शहर।। समाजवादी पार्टी भिवंडी के पूर्व जिलाध्यक्ष शाने रब खान ने आज समाजवादी पार्टी को छोडकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि पूर्व सपा अध्यक्ष शाने रब खान लगभग पूर्व 22 वर्षों से समाजवादी पार्टी में रहकर महाराष्ट्र व उप्र प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे, वहीं पर भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष पद पर दो बार कार्यरत रहते हुए शहर की मूलभूत सुविधाओं की व सपा को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। परंतु गत दिनों भिवंडी प्रभारी हफीज भाई रेशमवाला के आदेशानुसार शाने रब खान की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था जिससे नाराज़ होकर शाने रब खान ने समाजवादी पार्टी को छोडकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। जिसके अनुसार आज बसपा के प्रदेश प्रमुख सचिव प्रशांत इंगले की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में शाने रब खान ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। वहीं पर इनकी योग्यता के आधार पर इन्हें भिवंडी लोकसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
इनकी नियुक्ति होते ही प्रदेश प्रमुख सचिव प्रशांत इंगले सहित बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व इनके समर्थकों ने नवनियुक्त भिवंडी लोकसभा बसपा अध्यक्ष शाने रब खान को पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। उक्त अवसर पर शाने रब खान ने आश्वस्त किया है मुझपर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा। उक्त अवसर प्रदेश सचिव प्रशांत इंगले, भिवंडी लोकसभा प्रभारी अशोक जगदाले, शाहिद अख्तर अंसारी ठाणे लोकसभा प्रभारी, भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष अबु सहमा खान, भिवंडी शहर प्रभारी नसीम शेख, वारिस अली सिद्दीकी उपाध्यक्ष भिवंडी शहर, नजीर अहमद सचिव भिवंडी, इरशाद हुसेन भिवंडी शहर कोषाध्यक्ष सहित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर