जन्मदिवस के उपलक्ष में मार्क्स किए वितरित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 28, 2020
- 375 views
नरसिंहगढ़ ।। विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,जिला वालीबॉल फेडरेशन, मंदिर श्री जमात समिति,गौ सेवा समिति, एवं पुलिस प्रशासन के साथ पत्रकार एवं जिला सेवा प्रमुख कैलाश जी शर्मा का जन्मदिन कोरोना से बचाव के लिए समर्पित हुआ । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ एवं उपरोक्त समितियों के संग पुलिस प्रशासन एवं समाज समाज सेवी लोगों द्वारा छतरी चौराहे पर कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में मौजूद एकमात्र सर्वमान्य सर्व सुरक्षित उपाय 500 मास्क वितरित किए गए तत्पश्चात मॉडल स्कूल में सभी विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए एवं सभी को समझाइश दी गई कि कोरोना का हाल कि इस संकट स्थिति में सभी मास्क पहन कर आए एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करें इस अवसर पर समाजसेवी दीपेंद्र दिल्ली शर्मा जितेंद्र जीतू गुप्ता हिंदू परिषद के मंत्री मनोज कलावत उदय मीना,निरीक्षक रवींद्र चावरिया थाना प्रभारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री कौशल एवं अमित बंधु मनीष सोनी 698 लाखन आरक्षक 108 मनोहर साहू आरक्षक 681 धन सिंह आरक्षक 353 माधव आदि उपस्थित थे, कैलाश जी शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को समाजसेवी एवं प्रशासन के लोगों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की एवं जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की
रिपोर्टर