यादव अहीर समाज का फरवरी माह में होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थगित

तलेन ।। यादव अहिर समाज राजगढ़ शाजापुर क्षैत्र का सामूहिक विवाह सम्मेलन जो प्रतिवर्ष फरवरी माह में तलेन के  समीप स्थित ग्राम लॉटहेडी श्री कृष्ण धाम में होता है जो की  कोरोना महामारी के चलते मार्च माह तक स्थगित किया गया है। मार्च माह में सम्मेलन समिति की पुनः बैठक होगी जिसमें सम्मेलन की अगली रूपरेखा निर्धारित की जाएगी।  फरवरी माह में  सामूहिक विवाह सम्मेलन न होने के कारण समिति द्वारा समाज के लोगों को कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से शादी करने की अनुमति प्रदान की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट