
पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 31, 2018
- 479 views
भिवंडी शहर। भोईवाड़ा स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत करिवाली में एक युवक की अपनी मां वा बहन के साथ आपस मे मामूली सा पारिवारिक विवाद हुआ था। जिससे नाराज होकर रुपेश कालूराम नाईक 24 ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है । उक्त घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रुपेश गोदाम में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सूत्रों का कहना है कि घटना के दिन घर में कपड़े व बर्तन व्यवस्थित तरीके से नहीं रखे जाने की बात को लेकर रात में उसने अपनी मां और बहन से पूछताछ की जिसके कारण आपस में विवाद हो गया। इस विवाद से नाराज होकर रुपेश ने सुबह किचन में लगी हुई लोहे के एंगल में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उक्त घटना की जानकारी सरपंच देवराज नाइक ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी कदम पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया ।भोईवाड़ा पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी कदम कर रहे हैं।
रिपोर्टर