मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद

ब्यावरा ।। मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने में जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिला पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है, मोटरसाइकिल चोरी में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडौतिया व एसडीओपी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आदित्य सोनी एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे तीन मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की है आरोपी मजबूत भील को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 03/ 20 4(1)(4)दंड प्रक्रिया संहिता धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी आदित्य सोनी व उनकी टीम के सउनि अरुण जाट सहायक उपनिरीक्षक शिवचरण यादव प्रधान आरक्षक 356 समीर खान आरक्षक 160 हेमंत भार्गव आरक्षक 336 चेतन चौहान आरक्षक 505 आशीष दुबे आरक्षक 338 संतोष सूर्यवंशी आरक्षक 52 परवेज महिला आरक्षक 880 गोवर्धन मीणा एवं 1019 कमलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट