
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 13,232
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 01, 2020
- 407 views
भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी "कोरोना" दीपावली उत्सव के बाद से लगातार बढ़ रहा है.आँन लाॅक डाउन नियमों का लोगों द्वारा बाजार में भीड लगाकर जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.जिसके कारण शहर परिसर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
आज 01 दिसम्बर
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज -- -- 010
कुल -- -- 6290
मृत्यु -- -- 345
आज मृत्यु -- 00
ठीक -- -- 5830
आज डिस्चार्ज -- -- 14
उपचार -- -- 115
-------------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण
दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र-- 02
खारबांव कार्यक्षेत्र -- 03
अनगांव कार्यक्षेत्र-- 03
आज -- -- 008
कुल -- -- 6942
मृत्यु -- -- 222
आज मृत्यु -- -- 00
ठीक -- -- 6617
उपचार -- -- 103
आज डिस्चार्ज -- 38
------------------------------------
◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल मरीजों की संख्या 13,232 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 12,447 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.567 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 218 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर