
भिवंडी मनपा "अभय योजना" के अंर्तगत कर दाताओ से वसूल किये 20 करोड़ रुपये
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 02, 2020
- 507 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन कोरोना काल के दरम्यान संपत्ति कर दाताओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत ब्याज माफी योजना की शुरुआत किया था इसके साथ महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल व मनपा आयुक्त डाॅ पंकज आशिया नागरिकों से संपत्ति व पानी पट्टी टेक्स भरने के लिए आह्वान कर लाभ लेने के लिए अपील किया था.जिसके कारण कर दाताओ ने आगे बढ़ चढ़कर मात्र कुछ ही दिनों में भिवंडी मनपा प्रशासन को 11,97,83,705 करोड़ रुपये टेक्स के रूप में भुगतान किया है वही पर अभय योजना के अंर्तगत मनपा प्रशासन ने अभी तक लगभग 20 करोड़ रुपए वसूल किया है जिसमें 2020-21 के नवंबर माह के आर्थिक वसूली में 08 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। बतादें कि युवा व तेजतर्रार कर निर्धारण अधिकारी मारुती गायकवाड़ के नेतृत्व में सभी प्रभाग समितियों के कर निरीक्षकों की टीम ने कड़ी मेहनत कर अभय योजना के अंर्तगत लगभग 20 करोड़ वसूल किया है। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।
रिपोर्टर