डिझाईनर आर्टिस्ट युवती ने विष पीकर की आत्महत्या।

भिवंडी शहर ।

भिवंडी तालुुका के विश्वभारती (कवाड) स्थित डिझाईनर आर्टिस्ट युवती द्वारा शुक्रवार सायंकाल को विषारी औषध का सेवन कर  आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सायली चंद्रकांत हाडके(२०) नामक  आत्महत्या करने वाली का नाम है। वह प्रेमप्रकरण अथवा घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या की है क्या ? इस दृष्टी से तालुका पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।तालुका पुलिस स्टेशन ने उक्त आत्महत्या प्रकरण का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एपीआय पंकज घाटकर कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट